Faridabad/Alive News: शिव दुर्गा विहार स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में वृस्पतिवार को स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग विषयों के करीब 500 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। स्कूल में 9 जनवरी तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
स्कूल की डायरेक्टर सुदेश भड़ाना ने बताया कि 10 दिसंबर से 9 जनवरी तक इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी से स्नातक और स्नातकोत्तर करने वाले बीसीए बीटीएस सहित अन्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जा रही है। स्कूल की तरफ से बच्चों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। पेपर में कोई भी नकल ना कर सके इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कक्षाओं में प्रवेश से पहले विद्यार्थियों का कक्षा में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड ठीक से जांचा जा रहा है।
एक दिन में देते हैं 500 से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा
सुरेश भड़ाना ने बताया कि स्कूल में 500 के करीब एक दिन में परीक्षा देते हैं। परीक्षाओं का आयोजन सुबह 10 और दोपहर 2 बजे से दो पालियों में किया जाता है। परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनकी पूरी मदद की जाती है, परीक्षा के सफल आयोजन में स्कूल के स्टाफ का विशेष योगदान है।