May 18, 2024

दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो विवाहिताओं से मारपीट कर घर से निकाला

Palwal Alive News: शादी में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अलग-अलग जगह से ससुरालजनों द्वारा दो विवाहिताओं के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर से निकालने के मामले प्रकाश में आए हैं। पुलिस पीड़िताओं की शिकायतों पर ससुराल पक्ष के सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार गांव लालवा निवासी नेहा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी गत 24 फरवरी वर्ष 2016 को पुष्प विहार माल्वीय नगर सैक्टर-7 निवासी भारत भूषण उर्फ रवि के साथ हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने यथा संभव दान-दहेज भी दिया। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और शादी के बाद से ही एक लाख रुपये नकद व बाइक की मांग कर प्रताड़ित करने लगे।

दहेज लाने में असमर्थता जताने पर पीड़िता को पति, ससुर ब्रहम सिंह, सास कलाबती व ननंद आशू ने मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया और दहेज लाने पर ही वापस घर आने को कहा। इसी प्रकार पलवल के राजीव नगर निवासी बीना उर्फ राधिका पुत्री सतपाल ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी शादी गत 17 अप्रैल वर्ष 2019 को गांव टहरकी निवासी लखन के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में तीन लाख रुपये नकद व कार की मांग करने लगे। दहेज लाने में असमर्थता जताने पर पति, देवर तरुण व सास सुनीता ने मारपीट कर और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया और दहेज लाने पर ही वापस घर आने को कहा। पुलिस ने दोनों पीड़िता की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।