May 20, 2024

जल्दी करें आवदेन, ऑनलाइन एनरोलमेंट की अंतिम तिथि नजदीक

Faridabad/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय व अराजकीय स्थाई सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों के एनरोलमेंट रिटर्न की तिथि को बढ़ाकर 10 दिसम्बर, 2021 कर दिया गया है। विद्यालय बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक https://school.bseh.net पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो० डॉ० जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों के लिए एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए बिना विलम्ब शुल्क 05 दिसम्बर निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 10 दिसम्बर, 2021 कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 10 दिसम्बर के बाद प्रत्येक छात्र विलम्ब शुल्क 100/- रूपये सहित 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर, 200/- रूपये, 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर, 300/- रूपये, 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2021 एवं 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 01 जनवरी से 07 जनवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों के विवरणों में शुद्धि 08 जनवरी से 14 जनवरी, 2022 तक कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अस्थाई विद्यालयों का पोर्टल केवल विस्थापित हुए छात्रों व जियो मैपिंग हेतु खोला जा रहा है ताकि दूसरे विद्यालयों से आये छात्रों का ऑनलाइन आवेदन फार्म समय रहते भरा जा सके। उन्होंने आगे बताया कि सभी विद्यालय बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार ऑनलाइन एनरोलमेंट करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आगे बताया कि सभी विद्यालय अपने विद्यार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न फार्म उपरोक्त तिथियों में निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन जमा करवाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त सभी विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन रिटर्न भरते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हैल्पलाईन नम्बर 01664-254302, मोबाइल नम्बर 9728666953 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर Ext. 164 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ई-मेल- enrollmentbsehhelp@gmail.com & asenr@bseh.org.in पर भी मेल भेजी जा सकती है।