April 25, 2024

हिजाब विवाद मामला : बेगूसराय में बैंककर्मी पर हिजाब पहनकर आई लड़की को कैश नही देने का लगा आरोप, मचा बवाल

Patna/Alive News : कर्नाटक में हिजाब विवाद मामला अब बिहार पहुंच गया है। यह मामला बिहार के बेगूसराय शहर का है जहां मंसूरचक थाना क्षेत्र में बैंक कर्मियों ने हिजाब पहनकर पहुंची युवती को पैसे देने से मना कर दिया और कैशियर ने कहा कि आप हिजाब उतारिए फिर आपको पैसे मिलेंगे। इस मामले के सामने आने के बाद सियासत भी तेज हो गई। राजद नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। वहीं जब विवाद बढ़ने लगा तो बैंक मैनेजर ने सामने आकर सफाई दी।

मिली जानकारी के अनुसार ब्रांच मैनेजर ने हिजाब विवाद मामले पर सफाई देते हुए बताया कि कैशियर को हस्ताक्षर में गड़बड़ी महसूस हुई, जिसके चलते उसने महिला को पहचान के लिए अपना चेहरा दिखाने को कहा।

वहीं बिहार विधानसभा में विपक्ष निभा रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी के खातिर आपने अपना विचार, नीति, सिद्धांत और अंतरात्मा सब भाजपा के पास गिरवी रख दिया है। लेकिन संविधान की जो आपने शपथ ली है, कम से कम उसका ख्याल तो रखिए।