May 8, 2024

हरियाणा:फिर बढ़ने लगा संक्रमण, कोरोना के 46 और ओमिक्रॉन का एक और केस मिला

New Delhi/Alive News: हरियाणा में एक बार फिर संक्रमण बढ़ने लगा है। गुरुवार को कोरोना के 46 नए मामले मिले, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या 295 पहुंच गई है। फरीदाबाद में ओमिक्रॉन का एक और मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कुल मामलों की संख्या नौ पहुंच गई है।

पहले से ही गुरुग्राम के तीन व्यक्ति दिल्ली के अस्पतालों में दाखिल हैं और फरीदाबाद के तीन घरों में होम आइसोलेट हैं। करनाल और पानीपत में भी 1-1 मामला दस्तक दे चुका है। ओमिक्रॉन को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से गाइडलाइन भी जारी की जा चुकी है। मास्क को अनिवार्य किया है, साथ ही टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है।

बीते 24 घंटे में गुरुग्राम में कोरोना के 28, पंचकूला 6, फरीदाबाद 3, पानीपत-कुरुक्षेत्र-अबाला 2-2 ,झज्जर-सिरसा और यमुनानगर में 1-1 मरीज मिले हैं। बाकी 13 जिलों में एक भी केस नहीं मिला है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। गुरुग्राम में 139, फरीदाबाद 41, करनाल 17, पंचकूला 53, अंबाला 10, यमुनानगर में 8 सक्रिय मरीज हैं।