May 5, 2024

‘हरपथ हरियाणा’ मोबाइल एप से सडक़ें बनेगी गड्डा मुक्त

Palwal/ Alive News : प्रदेश की सडक़ों को गड्डा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने नई पहल करते हुए ‘हरपथ हरियाणा’ मोबाइल एप लांच की है। अब आम जनता को सरकारी कार्यालयों मे जाकर टूटी सडकों के बारे में शिकायत करने की जरूरत नही है, बल्कि सडक की फोटो खींचकर कर एप पर डालने से ही शिकायत संबंधित विभाग को चली जाएगी।

हरपथ के बारे मे जानकारी देते हुए अतरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी ने बताया कि इस मोबाइल एप को किसी भी एंड्रायड फोन पर नि:शुल्क डाऊनलोड किया जा सकता है। यह मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। इस मोबाइल एप की खास बात यह है कि इसमें प्रदेश की सभी सडकों की जियो टैंगिंग की गई है। इस मोबाइल एप को डाऊनलोड करने के बाद संबंधित मोबाइल यूजर को स्वयं को इस पर रजिस्टर करना होता है।

रजिस्ट्रेशन के बाद फोन में जीपीएस ऑन किया जाना चाहिए ताकि संबंधित मोबाइल यूजर की लोकेशन आईडेंटिफाई हो सके। स्वयं को रजिस्टर करने के उपरान्त यदि व्यक्ति सडक के क्षतिग्रस्त होने की कंप्लेंट करना चाहता है तो मोबाइल एप में कंपलेंट का ऑप्शन दिया गया है। कंपलेंट ऑप्शन में जाकर व्यक्ति को सडकों के जाल का एक चित्र दिखाई देगा जिसपर एक सुईनुमा निशान लगा होगा। इस निशान को मूव करने पर सडकों के नाम व उसकी लोकेशन दिखाई देगी। सडकों के जाल को सैटेलाइट मैप में भी देखा जा सकता है, इसका विकल्प भी मैप के साथ ही दिया गया है। इस सुईनुमा निशान को क्षतिग्रस्त सडक के नाम के ऊपर ले जाने पर मैप के नीच सडक की लोकेशन लिखी आती है।

लोकेशन के नीचे एक अन्य विकल्प ‘रोड़ प्रोब्लम टाइप’ लिखा आता है जिसको सिलेक्ट करने पर सडक की स्थिति बताने संबंधी तीन विकल्प आते है जिसमें से पहला डैमेज्ड रोड़, दूसरा एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट तथा तीसरा, अदर्स का होता है। इन तीनो विकल्पों में से एक सिलेक्ट करने के बाद अगला विकल्प रिमाक्र्स का होता है जिसमें व्यक्ति टिप्पणी लिखेगा। अंतिम विकल्प फोटो अपलोड का होता है जिस पर जाकर यूजर क्षतिग्रस्त सडक की फोटो खींचकर अपलोड करेगा। शिकायत अपलोड होने के बाद इसकी सूचना संबंधित विभाग के अधिकारी व इंजीनियर के पास चली जाएगी। इसके बाद संबंधित विभाग की जिम्मेदारी होगी कि सडक के गड्डे भरवाकर उसकी मरम्मत करवाए।

यूजर अपनी शिकायत का स्टेटस भी मोबाइल एप में देख सकता है। शिकायत का समाधान होने उपरान्त उसके स्टेटस में इसकी सूचना यूजर को दी जाती है। इस एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायत को दूर करने के लिए सरकार ने 15 दिन का समय निर्धारित कर रखा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस एप को डाऊनलोड करने के दो फायदे है, जिसमें से पहला फायदा यह है कि इससे प्रदेश की सडकों की मॉनीटरिंग करने में आसानी हो रही है तथा दूसरा फायदा यह है कि सडकों की दशा सुधर रही है।

जिला में इस मोबाइल एप का महत्व और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि सडकों के गड्डे से वाहनों की रफ्तार धीमी होती है जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। सडकों की स्थिति ठीक होने से लोग अपने गण्तव्य पर समय पर पहुंच पाएंगे। सडकों के गड्डामुक्त होने पर सडक दुर्घटनाओ में भी गिरावट आएगी क्योंकि कई बार सडकों पर गहरे गड्डे होने से तेज गति पर चलने वाले वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है और वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा नेशनल हाइवे की सडक़ें अभी जियो टैंगिंग ने शामिल नहीं हैं।