May 4, 2024

ग्रेटर फरीदाबाद: लोगों के लिए राहत भरी खबर, समस्याओं पर राष्ट्रपति सचिवालय ने लिया संज्ञान

Faridabad/Alive News: मूलभूत सुविधाओं से वंचित बीपीटीपी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सोसाइटी के लोगों की शिकायत पर राष्ट्रपति सचिवालय ने संज्ञान लिया गया है। लोगों के मुताबिक राष्ट्रपति सचिवालय की तरफ से हरियाणा के मुख्य सचिव को जांच और समस्या को लेकर बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।

दरअसल, स्थानीय निवासी सुमेर खत्री सहित अन्य ने बताया कि बीपीटीपी में बिजली पानी और पार्क जैसी समस्याओं का अंबार है। बीपीटीपी द्वारा सोसाइटी के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के वादे आज तक पूरे नहीं किए गए हैं। जिसकी शिकायत ग्रीवेंस से लेकर सीएमओ पीएमओ और राष्ट्रपति सचिवालय में की गई थी। समस्याओं का समाधान नहीं होने में लोगों में नाराजगी है।

बृहस्पतिवार को सोसाइटी के लोगों की शिकायत पर राष्ट्रपति सचिवालय से समस्याओं पर संज्ञान लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति सचिवालय की तरफ से हरियाणा के मुख्य सचिव को बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लोगों को इसकी जानकारी सौंपने के आदेश दिए हैं।