May 3, 2024

सोने में गिरावट जारी, लेकिन चांदी चमकी, देख लें रेट

New Delhi/Alive News: सोने के बाजार में बुधवार यानी 10 नवंबर, 2021 को एक बार फिर से गिरावट दिख रही है. दीवाली के ठीक बाद सोने ने तेजी दिखाई, लेकिन मंगलवार से इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है. आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना सुबह 9.25 पर 0.14% गिर गया था. 69 रुपये की मामूली गिरावट के बाद इसकी कीमत 48,218 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही थी.

पिछले सत्र में यह 48,287 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अगर चांदी की बात करें तो आज एमसीएक्स पर चांदी ने उछाल दर्ज की है. चांदी आज 0.37% उछली है. 237 रुपये प्रति किलोग्राम की अच्छी बढ़त के साथ इसकी कीमत 64,807 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज हुई. पिछली क्लोजिंग इसकी 64,570 रुपये के स्तर पर हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 09.31 पर MCX पर गोल्ड में 0.15 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1,827.22 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 24.34 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.

स्थानीय बाजार में दर्ज हुई थी मामूली बढ़ोतरी
अगर स्थानीय बाजार की बात करें तो मंगलवार को सोने में मामूली लाभ दर्ज हुआ था. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के अनुरूप मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 103 रुपये की तेजी के साथ 47,124 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमत भी 119 रुपये की बढ़त के साथ 63,525 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,217
995- 48,024
916- 44,167
750- 36,163
585- 28,207
सिल्वर 999- 64,780

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,798, 8 ग्राम पर 38,384, 10 ग्राम पर 47,980 और 100 ग्राम पर 4,79,800 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 46,980 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,140 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,390 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,980 और 24 कैरेट सोना 47,980 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,440 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,140 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,450 और 24 कैरेट 49,580 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 64,700 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 64,700 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 69,300 रुपए प्रति किलो है.