Faridabad/Alive News: आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर के विभिन्न सोसाइटियों और कालोनियों में दस दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सेक्टर 88 स्तिथ अमौलिक हाईट सोसाइटी में घाट की साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य जोरों पर है। हालांकि, कोरोना के दौरान लोगों ने दो साल अपने अपने घरों में ही छठ पूजा मनाया था। लेकिन इस साल छठ व्रती घाटों पर अर्घ्य देने पहुंचेंगे। ऐसे में छठ पूजा को लेकर घाट पर एक बार फिर गुलजार नजर आयेंगे।
दरअसल, आस्था का महापर्व छठ पूजा 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें पहले दिन 28 अक्टूबर को नहाए खाए, 29 अक्टूबर को खरना, 30 अक्टूबर को घाट जाकर पहला अर्घ्य दिया जाएगा और 31 अक्टूबर को कार्यक्रम का समापन होगा। चार दिवसीय समारोह में महिलाएं निर्जला व्रत रख लगभग सभी तरह के कंद मूल और मौसमी फल भगवान को समर्पित करेंगी।
क्या कहना है महिलाओं का
अमौलिक हाइट्स सोसाइटी में 100 में से अस्सी परसेंट पूर्वांचल के लोग रहते हैं। ऐसे में पिछले 10 दिनों से सोसाइटी में बने कृत्रिम छठ घाट की साफ-सफाई, रंग रोगन का कार्य शुरू है। इस बार छठ पूजा में ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। वही लोगों में भी काफी उत्साह दिख रहा है।
आंचल माथुर, सोसाइटी निवासी
छठ महापर्व आस्था का पर्व है, जो चार दिवसीय है। इसमें साफ सफाई का विशेष महत्व होता है। कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से लोग अपने अपने घरों में ही छठ पूजा कर रहे थे लेकिन इस बार सोसाइटी में सामूहिक तौर पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में लोग भी जोरों शोरों से घाट की साफ-सफाई, लाइटिंग और सजावट का कार्य कर रहे हैं।
सरोज, सोसाइटी निवासी।