November 24, 2024

प्रतिबंधित पटाखे बेचने के आरोप में चार दुकानदार गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में पुलिस ने चार अलग-अलग मुकदमों में 232 किलोग्राम पटाखे जब्त किए है और आरोपी दुकानदारों को गिरफ्तार कर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा 31 जनवरी 2023 तक ग्रीन पटाखों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, खरीद-बेच व उपयोग करने पर पूर्ण प्रतिबंध, आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल तथा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेशानुसार दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर बैन लगाया गया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रमोद, दीपक उर्फ दिलीप, गौरव तथा योगेश का नाम शामिल है। पुलिस थाना बीपीटीपी, कोतवाली, क्राइम ब्रांच 17 तथा सेंट्रल ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को प्रतिबंधित पटाखों सहित काबू कर लिया।

आरोपी दीपक उर्फ दिलीप को 52 किलोग्राम पटाखों सहित एनआईटी से, आरोपी गौरव को 21 किलोग्राम पटाखों सहित एसजीएम नगर तथा आरोपी योगेश को 11 किलोग्राम पटाखों सहित सेंट्रल थाना एरिया से काबू किया गया। इस प्रकार फरीदाबाद पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से 232 किलोग्राम पटाखे बरामद किए जिसमें फुलझड़ी, पटाखे, बम, आतिशबाजी, अनार इत्यादि सभी प्रकार के छोटे बड़े पटाखे शामिल हैं। आरोपियों ने बताया कि त्योहारों के अवसर पर पटाखों की अच्छी खासी बिक्री हो जाती है। जिससे उनकी अच्छी आमदनी होती है। इसीलिए वह प्रतिबंधों के बावजूद चोरी छुपे पटाखे बेच रहे थे।