Faridabad/Alive News : सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर 5जे ब्लॉक पार्क का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्था के प्रधान दिनेश शर्मा(गददू) ने परिवार के साथ मिलकर मंदिर में ही श्री रामायण जी का अखंड पाठ रखा था जिसका आज 30 तारीख बुधवार को समापन पूरे विधि विधान से हवन द्वारा हुआ तथा भोग प्रसाद के रूप में भंडारा हुआ। इस मौके पर प्रधान दिनेश शर्मा ने बताया कि मंदिर की स्थापना आज से 71 वर्ष पूर्व 30 जून 1950 को स्वर्गीय पंडित रोशन लाल शर्मा उनके पिता जोकि दाढ़ी वाले के नाम से जाने जाते थे ने की थी।
उन्होने बताया कि विगत 71 वर्षों से शर्मा परिवार इस मंदिर की देखरेख करते हुए अनेकों सामाजिक कार्य जैसे पौधारोपण, गरीब बच्चों को कापी-किताब उपलब्ध कराना तथा करोना काल में गरीब व असहाया लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई, कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क और सैनीटाईजर बांटे गए।
इस मौके पर दिनेश शर्मा प्रधान, अशोक शर्मा पिंकी, सनी शर्मा, करण शर्मा, चंकी शर्मा, कन्नू शर्मा, इंदिरा शर्मा तथा धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी जिनमें महंत ललित गिरी गोस्वामी प्रधान श्री बांके बिहारी मंदिर नंबर 5, राम रमेश भोलू प्रधान बैरागी समाज, महिपाल आर्य सरपंच गांव मिर्जापुर, सचिन शर्मा जनरल सेक्टरी ऑल एस्कॉर्ट एम्पलाई यूनियन, रविन्द्र गुलाटी जी संजीव गुप्ता, सूरज वोहरा, राम मेहर, होशियार सिंह मजदूर नेता, पीयूष गोस्वामी, दीपक वाधवा, गिरधारी अरोड़ा, दिनेश गांधी, जंगू भाटिया, यंकित शर्मा पारो, महिला मंडल में सुमन शर्मा, पूनम वोहरा तथा अनु विज, मनोज विज, सृष्टि शर्मा, नोनू, मोनू, बिन्नी बानी और आरडब्लूए के प्रधान पदाधिकारी शहर के प्रमुख सम्मानित हस्तियां उपस्थित हुए तथा लोगों ने कतार में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।