May 4, 2024

मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए फोगिंग अभियान जारी

Faridabad/Alive News: नवम्बर नगर निगम क्षेत्र में मलेरिया और डेंगू की चल रही बिमारियों पर नियंत्रण करने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा निगम क्षेत्र में वार्ड वाइज फोगिंग अभियान जारी किया हुआ है। निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देशानुसार निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेकों वार्डो में संबंधित पार्षदों की देख-रेख में फोगिंग का कार्य शेड्यूल अनुसार करवाया जा रहा है।

निगमायुक्त यशपाल यादव ने शहरवासियो से भी अपील है कि वे अपने घरों के कूलर, गमलों, टायर आदि में पानी जमा न होने दे ताकि डेंगू वाला मच्छर पैदा ना हो सके। इस श्रृृंख्ला के अंतर्गत वार्ड-12 में एक नंबर मैन बाजार ब्लॉक- सी, बी और डी के क्षेत्र, वार्ड- 14 में चालान आफिस, 5 नंबर में ब्लॉक ए, जे, के और एल, में ब्लॉक एन, एम, एल और हनुमान मन्दिर में फोगिंग किया गया।

ऐसे ही वार्ड- 21 में राधा स्वामी सतंसंग, वार्ड-30 में बाढ मौहल्ला, वार्ड- 36 में भूदत कालोनी, वार्ड-9 में गांव बाजरी, सैक्टर 55 में भी निगम कर्मचारियों ने फोगिंग की। निगमायुक्त ने अधिकारियों को यह अभियान आगामी आदेश तक लगातार चलाने के निर्देश दिए हैं।