January 24, 2025

बिना परमिट कच्ची शराब सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

Palwal/Alive News : पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति को बगैर परमिट वाली शराब सहित व पांच लोगों को शराब के नशे में कोविड-19 के नियमों की अवेहलना करने पर गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार चांदहट थाना पुलिस ने गांव बहरमपुर निवासी बलराम उर्फ काकू को गांव से ही काबू कर 15 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया है। इसी प्रकार कैंप थाना पुलिस ने गांव सौंदहद निवासी सतीश व चिरावटा निवासी ओमबीर तथा धीरज को हाईवे पर गांव कुशलीपुर के समीप नशे की हालात में हुडदंग करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।