New Delhi/Alive News: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की और अंक जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला भर्ती कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम 31 दिसंबर, 2023 को घोषित कर दिया है। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए/शॉर्टलिस्ट नहीं किए गए उम्मीदवारों के अंक भी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह सुविधा 08 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक उपलब्ध रहेगी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर अपने यूजर आईडी, पंजीकरण संख्या और पासवर्ड एसएससी पंजीकरण पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करके अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकते हैं और उम्मीदवार डैशबोर्ड पर परिणाम/अंक टैब पर क्लिक कर सकते हैं।