May 6, 2024

दिल्ली में कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन.1 के 35 मामले सक्रिय

New Delhi/Alive News: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन.1 के अब तक 24 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से तीन मरीज दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं।अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, सभी मरीज संक्रमण से उबर रहे हैं। घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मरीजों में हल्के लक्षण हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि ”जेएन.1 सब वैरिएंट की पहली मरीज एक अस्पताल में भर्ती हुई थी। वह तनाव में थी लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर संक्रमण से उबर गई।बाकी बचे मरीज भी उबर रहे हैं। दिल्ली के बाहर के तीन मरीजों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई, अभी तक अधिकतर मरीज घर में पृथकवास में रहकर ठीक हुए हैं।
दिल्ली में पिछले साल दिसंबर में जेएन.1 का पहला मामला सामने आया था। अधिकारी ने कहा कि मरीजों में बमुश्किल से ही लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वे दो से तीन दिनों के भीतर ठीक हो रहे हैं। पिछले सप्ताह तक दिल्ली में जेएन.1 के 16 मामले थे।

अधिकारियों ने बताया कि जीनोम अनुक्रमण की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 29 नमूनों में से छह में कम जीनोम पाया गया। जीनोम अनुक्रमण जांच में 23 नमूनों में से आठ में जेएन.1 वैरिएंट, 11 में बीए.2, एक-में एक्सबीबी.2.3, एक में एचवी.1 और दो में एचके.3 सब वैरिएंट पाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण के फिलहाल 35 सक्रिय मामले हैं।