June 16, 2024

किसानों ने दुष्यंत चौटाला के विरोध में शुरू की नारेबाजी

Hisar/Alive News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव में प्रचार के आखरी दिन पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को हिसार जिले में किसानों के विराध का सामना करना पड़ा। वहीं गांव में आयोजित नुक्कड़ जनसभा को बीच में ही छोड़कर पूर्व डिप्टी सीएम को गांव से जाना पड़ा। दुष्यंत चौटाला को गांव से जाते देख किसानों ने उनके विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।

किसानों ने विरोध में की नारे बाजी
हिसार जिले के डाया गांव में जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी किसानों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री से कुछ सवाल करने शुरू कर दिए।

जिनका जवाब ना देकर दुष्यंत चौटाला ने किसानों से कहा कि आप तो राजनीति कर रहे हो। चौटाला के इतना कहते ही किसान भड़क गए और दुष्यंत चौटाला के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसानों के विरोध करने पर दुष्यन्त चौटाला अपनी चुनावी नुक्कड़ जनसभा को बीच में ही छोड़कर उठ कर निकलने लगे, तो किसानों ने नारेबाजी और तेज कर दी।