May 3, 2024

फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने मनाई फूलों की होली

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने शनिवार को सेक्टर-12 स्थित सेन्ट्रल पार्क में सपरिवार होली मिलन समारोह आयोजित किया। बृज के रसियों की धुन पर श्रीराधा-कृष्ण का नृत्य व झांकियां, फूलों की होली तथा महादेव उपासना का अघोरी नृत्य समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।

समारोह में गौरव अरोड़ा मुख्य अतिथि, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के प्रोफेसर महेश वत्स विशिष्ट अतिथि एवं अधिवक्ता एस पी लाल विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहे। बार एसोसिएशन के सभी सदस्य कार्यक्रम में परिवार सहित पधारे और बृज की होली के रसियों की तान पर खूब नृत्य किया।

बार एसोसिएशन के प्रधान अधिवक्ता हर्ष कुमार मक्कड़ ने सभी को बार एसोसिएशन की ओर से होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि बार एसोसिएशन हर वर्ष इसी प्रकार सपरिवार होली मिलन समारोह का आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि होली सामाजिक समरसता तथा आपसी प्रेम प्यार का प्रतीक पर्व है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन द्वारा 17 फरवरी को आयोजित स्पोर्ट्स मीट के विजेताओं तथा बार एसोसिएशन की विभिन्न समितियों के सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। बार के सचिव सीए मनुज गर्ग ने समारोह का संचालन किया।

बार के उपप्रधान अधिवक्ता शशिकांत, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता राजेश शर्मा, स्टडी सर्किल चेयरमैन अधिवक्ता राजेंद्र गोयल, कार्यकारिणी सदस्य सीए आरुष गुप्ता व अधिवक्ता दीपक भाटिया, बार के पूर्व प्रधान सीए संजय चांडक, सीए दिनेश अग्रवाल, अधिवक्ता संजय मंगला, अधिवक्ता सुनील मंगला, अधिवक्ता वीपी शर्मा, सीए एन के अरोड़ा तथा अधिवक्ता संजय माटा, अधिवक्ता दिनेश मंगला, अधिवक्ता विजय मेंदीरत्ता, अधिवक्ता दीपक खंडूजा, सीए ब्रांच फरीदाबाद के पूर्व चेयरमैन सीए प्रदीप कौशिक सहित सैकड़ों सदस्यों ने परिवार सहित समारोह में भाग लिया।

इस अवसर पर जान कल्याण सेवा न्यास द्वारा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से भेजी गयी आयुर्वेदिक स्वास्थय रक्षा किट भी वितरित की गयी।