January 26, 2025

अनुभवी डॉक्टर देंगे पोस्ट कोविड लक्षण वाले मरीजों को परामर्श

Palwal/Alive News: सिविल सर्जन डॉ. ब्रम्ह्दीप ने बताया कि कोरोना के नेगेटिव होने के बाद लोगो को आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए नागरिक अस्पताल में पोस्ट कोविड ओपीडी संचालित की जा रही है। इस ओपीडी में डॉक्टरों व पैरामेडिकल की टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच कर उचित डॉक्टरी परामर्श दिया जाता है।

सिविल सर्जन ने बताया कि पोस्ट कोविड लक्षणों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेषज्ञों की टीम तैयार की गई है। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पी को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। इसी प्रकार इस टीम के अन्य सदस्यों में मनोचिकित्सक व अन्य स्टाफ के सदस्य भी शामिल हैं।
सिविल सर्जन के मुताबिक कोरोना से ठीक होने उपरांत लोगों में मानसिक तनाव अपेक्षाकृत अधिक देखा जा रहा है।

ऐसे में जरूरी है कि लोग नकारात्मक विचारों से दूर रहें और अपना मनोबल बढ़ाएं। रोजाना प्रार्थना और ध्यान करें, जो कि व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है। घर पर ही रहे और खुद को क्वॉरेंटाइन करके सुरक्षित रखें। हर समय टीवी देखने और कोरोना के बारे में सोचने से बेचैनी बढ़ती है। इसलिए अपने परिवार के साथ समय बिताएं, संगीत सुनें और घर के अंदर रहकर गेम्स खेलें।