May 2, 2024

बिजली कट बन रहे पेयजल आपूर्ति में बाधा

Faridabad/Alive News : शहर में घंटो बिजली कट होने के कारण पानी की सप्लाई पर भारी असर पड़ रहा है। रेनीवेल से जुड़े फीडरों पर रोजाना घंटों कट लगने से शहर में प्रतिदिन पानी की सप्लाई कम हो रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कट होने से रेनीवेल बंद हो जाते है।

दरअसल, जब से रेनीवेल के रख रखाव का जिम्मा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण को(एफएमडीए) को सौंपा गया है। तब से हर रोज रेनीवेल से शहर में सप्लाई होने वाली पेयजल अपूर्ति का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। बिजली कट के कारण शहर में पेयजल आपूर्ति कम होने से अधिकारी भी परेशान है।

वहीं शहर में कुल 16 रेनीवेल के माध्यम से शहर के 7 लाइनों द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाती है। लेकिन बिजली कट होने की वजह से शहरवासियों को मांग के अनुसार पानी नही मिल पा रहा। हालांकि 31 जुलाई सुबह 8 बजे से 1 अगस्त 8 बजे तक सातों लाइनों से शहर को कुल 135 एमएलडी पानी की सप्लाई की गई। जो शहर की मांग के अनुसार काफी कम है।