January 23, 2025

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल का दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Faridabad/Alive News : सैक्टर- 28 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल का दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा प्रियांशी अरोड़ा ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। उज्जवल गुप्ता ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं ओशस्वी जोशी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

वहीं 12वीं कक्षा की उदित सिंह ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, योगेश मदान ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में अंश मल्होत्रा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अदिति रावत ने 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में गौतम शर्मा 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, जिया प्रीत कौर 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया।

छात्रों ने कक्षा 12वीं में विषयवार बिजनेस स्टडी, शारीरिक शिक्षा, संगीत में 100, गणित व अकांउटस 99, राजनीति शास्त्र में 98, अर्थशास्त्र में 96, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, पेंटिग में 95, कम्पयूटर विज्ञान में 94 और जीव विज्ञान तथा इतिहास में 90 प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है।

CBSE 10th Class Topper

वहीं कक्षा दसवीं में विषयवार छात्रों ने गणित में 100 अंक, अंग्रेजी में 100 अंक, विज्ञान में 100 अंक, आई.टी. 100 अंक, हिन्दुस्तानी संगीत में 100, हिन्दी में 97 अंक, संस्कृत में 97 अंक तथा सामाजिक विज्ञान में 96 अंक प्राप्त किए। छात्रों के उत्कर्ष प्रदर्शन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य नितिन वर्मा ने कहा कि छात्रों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने इसका श्रेय छात्रों तथा अध्यापकों के परिश्रम का नतीजा है।