February 24, 2025

मरम्मत कार्य के चलते ये रास्ते अगले कुछ दिनों तक रहेंगे प्रभावित, पढ़िए

New Delhi/Alive News : दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली में सड़कों की मरम्मत का काम होने के कारण अगले कुछ दिनों तक दो रास्ते प्रभावित रहेंगे। इन रास्तों के बारे में दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी है। बताया गया है कि इन रास्तों में कहीं वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है तो कहीं वाहनों को एक लेन पर चलाया जाएगा। ऐसे में इन मार्गों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को यात्रा के लिए अधिक समय लेकर चलने और वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की सलाह दी गई है। 

दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक रिंग रोड के हयात फ्लाईओवर पर एम्स से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर काम हो रहा है। शनिवार को भी यहां भयंकर जाम लगा हुआ था। यहां केवल एक लेन पर वाहन चलाए जा रहे हैं, जिससे वाहनों को सफर तय करने में दुगना समय लग रहा है। ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है। बताया गया है कि इस रास्ते पर अगले 20 दिनों तक काम चलेगा।

यहां से वाहनों को ग्रेड रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है, जहां फ्लाईओवर के एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का काम हो रहा है जिसके कारण यहां भी जाम की स्थिति बनी हुई है।