May 5, 2024

डी.एम. स्कूल के चेयरमैन रामबीर भड़ाना को मातृशोक

Faridabad/Alive News : नवादा कॉलोनी स्थित डी.एम. स्कूल के चेयरमैन रामवीर भड़ाना की माता जी का बीते शनिवार करीब शाम साढ़े छह बजे स्वर्गवास हो गया है। डी.एम. स्कूल के चेयरमैन रामबीर भड़ाना की माता जी पिछले कुछ दिन से बीमार चल रही थी। 86 वर्षीय ज्ञानवती के निधन को उनके बेटे रामबीर भड़ाना ने परिवार के लिए भारी क्षति बताया है। स्वर्गीय ज्ञानवती अपने पीछे तीन बेटे कर्मबीर, रामबीर, राजकुमार और दो बेटियां संतोष, इंद्रावती और पोते-पोतियों से भरा पूरा परिवार अपने पीछे छोड़कर गयी हैं। उनका अंतिम संस्कार आज रविवार को नवादा के श्मशान घाट में किया गया। उनके निधन पर फरीदाबाद के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, शिक्षाविद् चेयरमैन पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उनकी अंतिम यात्रा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, पार्षद राकेश भड़ाना, पार्षद मनवीर भड़ाना, पूर्व पार्षद महेश मणि, यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान नंदराम पाहिल, जनरल सेक्रेटरी राजेश मदान, कोषाध्यक्ष अमित जैन, कंचन स्कूल के चेयरमैन नरेश गुप्ता, पाल स्कूल के चेयरमैन आर. सी. पाल, आइडियल प्राइवेट स्कूल के प्रधान जगपाल, के.डी स्कूल के डायरेक्टर अजय यादव, ज्ञानदीप स्कूल के प्रिंसिपल मानव शर्मा, नेशनल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. अमनदीप नंदा, ए.पी. कॉन्वेंट स्कूल के चेयरमैन राजकुमार त्यागी, गुरुकुल स्कूल से गुलशन, दीप विद्या निकेतन से प्रदीप शर्मा, एन. टेक कंप्यूटर से नरेश चौहान, विश्वास आत्मा स्कूल से दिनेश भारद्वाज, ज्योति पब्लिक स्कूल से कन्हैया लाल, शिव शक्ति विद्या मंदिर से झमनलाल, एस. एम स्कूल से सुंदर सिंह, मनीष गौतम व अत्रे शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल रहे।