May 3, 2024

गदपुरी टोल से सुगम आवाजाही के लिए जिला बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: जिला बार एसोसिएशन, फरीदाबाद द्वारा गदपुरी टोल से अधिवक्ताओं की सुगम आवाजाही के लिए ज्ञापन दिया गया। एसोसिएशन के प्रधान के.पी. तेवतिया और महासचिव सन्दीप पाराशर ने डिवीजनल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। प्रधान के.पी.तेवतिया ने बताया कि फरीदाबाद कोर्ट में ज्यादातर अधिवक्ता पलवल की ओर से आते हैं, जिन्हें गदपुरी टोल पार कर फरीदाबाद आना पड़ता है।

टोल को रोजाना पार करने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व वाईस चेयरमैन ओपी शर्मा ने बार की इस अपील की सराहना करते हुए कहा कि जिन अधिवक्ताओं को रोजाना टोल देकर यहां आना पड़ता है वह बहुत परेशानी का सामना करते हैं।

इस मौके पर तरूण भारद्धाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपू सिंह रावत उपाध्यक्ष, अनिल कुमारी उपाध्यक्ष, मनबीर तंवर उपसचिव, आशीश अरोड़ा संयुक्त सचिव, नीरज कुमार कोषाध्यक्ष, कुलदीप जोशी वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य, चन्दन भरत सदस्य कार्यकारी पुस्तकालय सहित एडवोकेट संजीव अत्री, एडवोकेट संजय तेवतिया, एडवोकेट ओमबीर धनकड़, एडवोकेट ओमदत्त शर्मा, एडवोकेट हेमराज कपासिया, एडवोकेट हिमांशु तेवतिया, एडवोकेट प्रशांत यादव व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।