December 25, 2024

उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय ने दाखिले के लिए खोला पोर्टल, वंचित विद्यार्थी ले सकेंगे दाखिला

Faridabad/Alive News: 12वीं क्लास पास करने के बाद अब तक दाखिले से वंचित विद्यार्थियों को उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने एक बार फिर राहत दी है। उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों के दाखिले के लिए पोर्टल एक बार फिर 29 अक्टूबर तक खोल दिया है। विभाग ने उन विद्यार्थियों को दाखिला लेने का एक और मौका दिया है जिन्होंने अभी तक दाखिले नही लिये थे।

इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित तिथि तथा लेट फीस के साथ फीस जमा कर दाखिला ले सकते हैं। पोर्टल स्नातक के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के लिए उन्हें 29 अक्टूबर तक खुला रहेगा। हालांकि, विद्यार्थियों को फीस जमा कराने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा।

उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय की तरफ से 1 अगस्त से स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई थी। उसके बाद 12 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट वह 19 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई। दाखिला प्रक्रिया पूरा होने के बावजूद महाविद्यालय में करीब 50 फ़ीसदी से अधिक सीटें खाली रह गई हैं, जिसे देखते हुए 26 अगस्त को ओपन काउंसलिंग के लिए पोर्टल खोला गया। ओपन काउंसलिंग की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई, लेकिन दाखिले की स्थिति को देखते हुए इस तिथि को 3 सितंबर तक बढ़ा दिया गया और 5 सितंबर तक फीस जमा करने का समय दिया गया। इसके बाद भी महाविद्यालयों में 35 से 40 फ़ीसदी तक सीटें रिक्त रह गई। वही 12 सितंबर को एक बार फिर 4 दिन के लिए पोर्टल खोला गया फिर भी खाली सीटों पर दाखिले नहीं हो पाया।

वही महाविद्यालय के प्रबंधक सीटें खाली रहने के कारण उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय से पोर्टल दोबारा खोलने की मांग कर रहे थे। जिसे देखते हुए एक बार फिर निदेशालय ने पोर्टल खोलने का फैसला लिया है और विद्यार्थियों को 19 से 29 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण https://admissions.highereduhry.ac.in/ करवाने का समय दिया है।

क्या कहना है महाविद्यालय प्रिंसिपल का
स्नातक पाठ्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष में दाखिले के लिए पोर्टल खोल दिया है। दाखिले से वंचित छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं। वही महाविद्यालय में दिवाली का अवकाश शुरू हो गया है। विद्यार्थी 29 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि फीस जमा कराने के लिए 31 अक्टूबर का समय दिया गया है।
-डॉ एम.के गुप्ता, प्रिंसिपल- पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज फरीदाबाद।