January 23, 2025

दीपक शर्मा बने इंटेलीजेंस मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव

Faridabad/Alive News: वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा शक्ति को इंटेलीजेंस मीडिया एसोसिएशन का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार संजय राय ने तुरंत प्रभाव से की है।

इससे पूर्व दीपक शर्मा शक्ति आईएमए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे हैं। दीपक शर्मा राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी के साथ साथ (हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड) के प्रभारी भी रहेगें।

इस अवसर पर दीपक शर्मा शक्ति ने अपनी नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस जिम्मेवारी का निष्ठा से निर्वहन करते हुए आई एम ए का विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों की सेवा में विगत छः वर्ष से कार्यरत हैं और पत्रकारों के हितों की रक्षा में सदैव तत्पर रहेंगे ।