January 23, 2025

कोरोना संक्रमण मामलों में आई कमी, शुक्रवार को आए 15,786 नए मामले

New Delhi/Alive News : भारत कोरोना महामारी के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। बीते वीरवार को एक बार फिर मामले कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ था। वहीं आज पिछले 24 घंटे में देश में केवल 15,786 नए मामले सामने आए। देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी पिछले आठ महीनों में सबसे कम है। वहीं बीते 24 घंटों में 18641 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि 231 लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 3,41,43,236 हो गई है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,75,745 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.51 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,086 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.16 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं कोरोना महामारी से 3,35,14,449 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि  4,53,042 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।