January 23, 2025

डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ ने मनाया हिन्दी दिवस

Faridabad/Alive News : मिल्क प्लांट रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ में हिन्दी दिवस मनाया गया।

“मन की भाषा,
प्रेम की भाषा हिन्दी है
भारत जन-जन की भाषा।”

हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्रभाषा नहीं, अपितु हमारी संस्कृति का प्रतीक है। आज हर क्षेत्र में हिन्दी का महत्त्व बढ़ रहा है।

कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के छात्रों ने ‘हिन्दी दिवस’ के दिन हिन्दी की महत्ता बताते हुए गीत के माध्यम से प्रार्थना सभा आरम्भ की। छात्रों ने इसके अंतर्गत कविता, भाषण, नुक्कड़ नाटक और स्लोगन द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। हिन्दी विभाग तथा संगीत विभाग के अध्यापकों द्वारा बच्चों को तैयार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सभी विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लेते हुए करतल ध्वनि द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और प्रतिज्ञा ली कि हम अपनी भाषा का सम्मान करेंगे। हिन्दी में कक्षा कापी में अपना नाम, कक्षा, अनुक्रंमांक हिन्दी में ही लिखेंगे और हिन्दी बोलने में संकोच नहीं करेंगे।

हिन्दी हमारी शान है। हिंदी हमारी आन है, संस्कृत से संस्कृति हमारी इसी से हिन्दुस्तान है।