December 23, 2024

डीएवी स्कूल-37ः बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रधानाचार्या ने जताई खुशी

Faridabad/Alive News: बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सेक्टर-37 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा। 96 प्रतिशत अंक के साथ मेडिकल संकाय की वृंदा महेश्वरी ने स्कूल टॉप किया है।

इसके अतिरिक्त कॉमर्स संकाय की हिमांशी ने 95 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में द्वितीय और प्रज्ञा सिंह व सोन तायल ने 94 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं साहिल ने गणित विषय में 100, रिया यादव, चिराग पटेल, वृंदा महेश्वरी, मनीष, प्रत्यक्ष महाजन ने विषयवार 99 अंक प्राप्त कर स्कूल नाम रोशन किया है।

डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति जगोटा ने बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी, और भविष्य में इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।