May 2, 2024

सीडब्ल्यूसी और पुलिस की मिसिंग सेल ने बच्चे को उसके पिता को सौंपा

Faridabad/Alive News : राजस्थान के जिला अलवर से अपनी मां से झगडकर फरीदाबाद पहुंचा 8 वर्षीय बालिक को आज सीडब्ल्यूसी और पुलिस की मिसिंग सेल ने आज बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया। यह जानकारी देते हुए सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन एचएस मलिक ने बताया कि अलवर निवासी 8 वर्षीय बालक बाबी 15 अक्तूबर को पैसे के लेनदेन पर झगडा कर घर से निकल पड़ा था और वह रेल के द्वारा सफर कर रहा था लेकिन किसी व्यक्ति की उस पर निगाह पड़ी और उसने बच्चे को जीआरपी पुलिस को 17 अक्तूबर हवाले किया। पुलिस ने पूछताछ की तो बच्चे ने पुलिस को भी गुमराह किया और वह अपने आपको बिहार का निवासी बताने लगा।

जीआरपी पुलिस ने बच्चे को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया जहां चेयरमैन ने उसे बाल आश्रय गृह भेज दिया तथा पुलिस की मिसिंग सेल इंचार्ज रेनू शेखावत को इस बावत जानकारी दी गई। पुलिस ने बच्चे से काउंसलिंग कर उसे अपने विश्वास में लिया और उसे उसका सही पता बताने के लिए प्रयास किया। लेकिन बच्चे ने केवल अलवर का ही पता बताया। इस पर पुलिस ने अलवर पुलिस से संपर्क कर बच्चे के माता-पिता के पते को खोज निकाला और अलवर पुलिस की मदद से बाबी के पिता को फरीदाबाद बुला लिया। आज राजस्थान पुलिस और फरीदाबाद पुलिस की उपस्थिति में सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन एचएस मलिक ने बच्चे के पिता धर्मेंद्र पासवान को सौंप दिया।