May 3, 2024

तकनीकी खराबी के कारण सीयूईटी की परीक्षा हुई स्थगित, अब इस दिन होगी परीक्षा

Faridabad/Alive News: बृहस्पतिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी की परीक्षा का आयोजन किया गया। लेकिन कोई तकनीकी खराबी आने के कारण सीयूईटी की परीक्षा रद्द कर दी गई। जिसके बाद विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए परीक्षा केंद्रों से वापस लौटे। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा को 12 अगस्त को आयोजित करेगी। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत दूर से आने वाले छात्रों को झेलनी पड़ी।

दरअसल, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए पहली बार कामन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपने पहले प्रयास में ही बुरी तरह फैल रही। उधर, तकनीकी खराब की जानकारी मिलते ही परीक्षा के लिए केंद्र के रूप में चुने गए पंडित एलआर कालेज के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा करवा दिया गया। कॉलेज के मुख्य द्वार पर लगे नोट इसको पढ़कर छात्र काफी निराश हुए और बगैर परीक्षा दिए घर लौटने लगे। अब इसी परीक्षा के लिए छात्रों को 12 अगस्त को फिर दोबारा आना होगा।