June 1, 2024

क्रेटा कार ने मारी टक्कर, चपेट में आए मां और बेटी

Faridabad/Alive News: नीलम रेलवे रोड पर रात को एक बेकाबू क्रेटा कार ने मां-बेटी सहित अन्य को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना रात 12.30 की है।

सैनिक कॉलोनी में रहने वाले राहुल भाटिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी लतिका और बेटी शाइना के साथ पिज़्जा खाने के लिए नीलम रेलवे रोड पर आए थे। उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की हुई थी और उसी के पास सभी खड़े थे।

तभी नीलम चौक की ओर से एक तेज गति से क्रेटा कार आई और उसने उनकी गाड़ी में टक्कर मारी जिसकी चपेट में उनकी पत्नी और बेटी भी आ गई । इसके अलावा वहां खड़े कुछ लोगों को भी टक्कर मारी। वह अपनी पत्नी और बेटी को लेकर तुरंत एस्कॉर्ट हॉस्पिटल पहुंचे और इलाज शुरू कराया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम आई और जहां शुरू की।