November 23, 2024

अवैध रूप से चल रही मीट की नौ दुकानों को निगम ने किया सील

Faridabad/Alive News : एक साल पहले शिव मंदिर व ग्राम सुधार समिति और अजरौंदा विकास अधिकार मंच ने निगमायुक्त को एक शिकायत दी थी। जिसके बाद आज नगर निगम ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए गांव अजरौंदा स्थित मार्केट में मीट के नौ दुकानों को सील कर दिया गया। निगम ड्यूटी मजिस्ट्रेट और एक्सईएन ओमदत्त ने पुलिस बल की देख- रेख में इस कार्रवाही को अंजाम देने के साथ दुकानों के सामान भी जब्त किए गए। इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए।

निगम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ताओं ने निगम को दी शिकायत में कहा था कि कुछ लोगों ने मीट की दुकानें रास्ते में खोली है। जिसके कारण रास्ते में अधिक गंदगी और धार्मिक भावनाएं आहत होने हो रही है। लेकिन उस समय निगमायुक्त द्वारा संबंधित शिकायत पर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिसके बाद वहां के लोगों ने एक बार फिर निगमायुक्त से मिलकर इस मामले की शिकायत की। मामले को बाईट सोमवार कष्ट निवारण समिति की बैठक में उठाया गया। जिसके बाद निगमायुक्त ने आदेश मिलने के बाद बृहस्पतिवार को निगम के कार्यकारी अभियंता ओमदत्त पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और दुकानों पर कार्रवाही करते हुए नौ दुकानों को सील कर दिया। हालांकि मौके पर लोगों ने विरोध जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने हालत काबू कर लिया है।