March 28, 2024

Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में 3205 नए केस दर्ज, 31 मरीजों की मौत

New Delhi/Alive News: दो दिन की हल्की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में 3,205 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 88 हजार 118 हो गई है। 24 घंटे में 31 नए कोविड से संबंधित मौतें भी दर्ज की गईं। जिसके बाद देशभर में कोरोना की वजह से कुल मौतों की संख्या 5 लाख 23 हजार 920 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 19,509 पहुंच गई है।

देश में कोरोना की रफ्तार तेज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2,802 से अधिक मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हुए। दैनिक सकारात्मकता दर 0.98 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.76 प्रतिशत फीसदी दर्ज की गई है। मौजूदा समय में रिकवरी दर 98.74 फीसदी है। इससे पहले मंगलवार को 2568 नए मामले सामने आए थे। ये आंकड़े सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक 18.6 फीसदी कम थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 189.48 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। वही देश में XE वैरिएंट की उपस्थिति की पुष्टि की गई है। भारतीय SARS-CoV2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम या INSACOG ने भारत में ओमिक्रोन स्ट्रेन XE वैरिएंट की उपस्थिति की पुष्टि की है। महाराष्ट्र और गुजरात दोनों में अत्यधिक वायरल स्ट्रेन के बारे में रिपोर्ट करने के हफ्तों बाद, INSACOG विश्लेषण कहता है कि रिपोर्ट किए गए मामलों में से एक XE वैरिएंट का है।

जबकि INSACOG बुलेटिन में ये नहीं दर्शाया गया है कि किस राज्य में XE वैरिएंट का मामला है, अधिकारियों ने पहले ओमिक्रोन के सब वैरिएंट पर महाराष्ट्र की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। ओमिक्रोन का XE वैरिएंट ओमिक्रोन के बीए.2 स्ट्रेन की तुलना में 10 फीसदी अधिक ट्रांसमिसिबल है, जो इस समय दुनिया भर में प्रमुख स्ट्रेन है।