November 17, 2024

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में आए 67, 208 नए मामले, 2330 की गई जान

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी होने लगी है। लगातार दसवें दिन संक्रमण के नए मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। लेकिन मौतों का आंकड़ा आज भी चिंतनीय है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 67,208 नए कोरोना केस आए और 2330 संक्रमितों की जान चली गई है। इस दौरान 1 लाख 3 हजार 570 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 38,692 एक्टिव केस कम हो गए है। इससे पहले मंगलवार को 62,224 केस दर्ज किए गए थे।

देश में लगातार 35वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 16 जून तक देशभर में 25 करोड़ 55 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 34 लाख 63 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक करीब 38 करोड़ 52 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.28 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है। एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।