May 17, 2024

देश में कोरोना के बढ़े मामले, 24 घंटे में 44,643 नए केस, 464 की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का बढ़ना जारी है. तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के नए मामलों में यह बढ़ोत्तरी कम है लेकिन चिंता बढ़ाने वाली है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवाल कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 44,643 नए मामले पाए गए हैं और 464 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 41,096 लोग डिस्चार्ज किए गए. बताया गया कि देश में फिलहाल 4,14,159 एक्टिव केस, 3,10,15, 844 लोग डिस्चार्ज और 4,26,754 लोगों की मौत हो गई है. मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 3083 एक्टिव केस बढ़े. मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार तक देश में कोरोना के कुल पुष्ट 3,18,56,757 मामले थे. वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 49,53,27,595 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें से 57,97,80 लोगों का टीकाकरण गुरुवार को हुआ.

मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 49 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 साल उम्र वर्ग के 27,26,494 लाभान्वितों को बृहस्पतिवार को पहली खुराक दी गयी जबकि 4,81,823 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.

बताया गया कि कि टीकाकरण के तीसरे चरण की देशव्यापी शुरूआत के बाद से कुल मिला कर 18 से 44 साल आयु वर्ग में 16,92,68,754 लोगों को पहली खुराक जबकि 1,07,72,537 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश — में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में एक एक करोड़ से अधिक लोगों को टीका दिया जा चुका है. उधर ICMR ने जानकारी दी कि देश में अब तक 47, 65,33,650 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 16,40, 287 सैंपल्स की जांच गुरुवार को हुई.

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले, गोवा में 88 मरीज संक्रमण मुक्त
दक्षिणी राज्य केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत हो गई . वहीं, तटीय राज्य गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,71, 608 हो गई. यहां इस अवधि में 88 लोग संक्रमण मुक्त हुए. केरल और गोवा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्तियों में संक्रमण के आंकड़े दिए गए.

केरल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नए मामलों के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.93 लाख हो गई है जबकि मृतक संख्या 17,328 पर पहुंच गई है. विज्ञप्ति के अनुसार अब तक 32,97,834 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,77,924 मरीज उपचाराधीन हैं.

केरल में संक्रमण की दर 13.49 प्रतिशत दर्ज की गई. इस बीच गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दिन में संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,71,608 हो गए. उन्होंने कहा कि महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,156 पर पहुंच गई. अधिकारी ने कहा कि गोवा में अब तक 1,67,423 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी कोविड-19 के 1,029 मरीज उपचाराधीन हैं.

मध्य प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 11 नए मामले
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,919 तक पहुंच गयी. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है तथा प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,514 है. उनके अनुसार फिलहाल 152 मरीजों का इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 7,81,253 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को 4,08,074 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये. इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,41,08,408 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं.

राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये. चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये है. उनमें जयपुर के 13, उदयपुर-पाली के पांच-पांच , अलवर-नागौर के चार-चार नये मामले हैं. राज्य के 33 जिलों में से 23 गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त पाये गये.

आंकड़ों के अनुसार इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8954 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 20 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.अब राज्य में 231 मरीज उपचाराधीन हैं.

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले
गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,24,978 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 31 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. गुजरात में लगातार 17वें दिन संक्रमण से किसी मौत का मामला सामने नहीं आया है. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में अब तक इस घातक वायरस के कारण 10,076 लोगों की मौत हो चुकी है.

विभाग के मुताबिक, गुजरात में अब तक 8,14,696 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. वहीं, राज्य में फिलहाल 206 मरीज उपचाराधीन हैं. इस बीच, राज्य सरकार ने कहा कि अब तक पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की 3.50 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें से 5.81 लाख खुराक गुरुवार को दी गईं.