November 17, 2024

199 दिनों बाद कोरोना के मामलों में आई कमी, बीते 24 घंटे में 244 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : कोरोना महामारी को लेकर रविवार को राहत की खबर आई है। बीते 24 घंटो में कोरोना के सबसे कम सक्रिय मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 22,842 नए मामले सामने आए हैं और 244 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इस दौरान 25,930 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,70,557 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 199 दिनों में सबसे कम है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 24354 तो शुक्रवार को  26727 नए  मामले सामने आए थे। वहीं शनिवार को बीते 24 घंटे में 24,354 मामले सामने आए थे जबकि 234 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं, 25 हजार 455 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं शुक्रवार की बात करें तो बीते 24 घंटे में 26,727 नए संक्रमित मरीज मिले थे और 277 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 28,246 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी।