December 25, 2024

नागरिक वोटर हैल्पलाइन के लिए 1950 पर करें संपर्क : उपायुक्त

Palwal/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन से संबंधित अन्य विभागो की शिकायत कोई भी नागरिक जिला कन्ट्रोल रूम में मोबाइल नंबर-8901521150 तथा मोबाइल नंबर-8901243626 पर अपनी शिकायत एवं सुझाव व सूचना दर्ज करवा सकता है, ताकि नागरिकों से प्राप्त शिकायतों, सुझावों व सूचनाओ का जिला प्रशासन द्वारा अमल करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि पहले जिला प्रशासन से संबंधित अन्य विभागो की शिकायत, सुझावों व सूचनाओं के लिए 1950 पर संपर्क किया जाता था, परंतु अब जिला के नागरिकों को शिकायत, सुझाव एवं सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर-8901521150 तथा मोबाइल नंबर-8901243626 पर संपर्क करना होगा।

उपायुक्त ने बताया कि कोई भी नागरिक मतदाता सूचियां तथा वोटर पहचान पत्र से संबंधित शिकायत प्रात 9 बजे से सांय 5 बजे तक वोटर हैल्पलाइन नंबर-1950 पर दर्ज करवा सकता है अर्थात वोटर हैल्पलाईन-1950 पर अब केवल मतदाता सूचियों व वोटर कार्ड से संबंधित ही शिकायत दर्ज की जाएंगी तथा अन्य विभागों की शिकायत वोटर हैल्पलाईन नंबर-1950 पर दर्ज नही की जाएंगी।