January 23, 2025

पुलिस आयुक्त ने बच्चों के साथ मनाया चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह

Faridabad/Alive News: विकास मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सेक्टर 29 एसओएस चिल्ड्रन विलेज से आए बच्चों तथा चाइल्डलाइन टीम के साथ मुलाकात की।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे देशभर में चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम महिला व बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जाती है और बच्चे शहर के उच्च अधिकारियों से मिलकर वार्तालाप करते हैं। इसी के तहत आज एसओएस चिल्ड्रन विलेज व चाइल्डलाइन की टीम ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात करके उनको दोस्ती का बंधन बांधा और उन्हें गुलदस्ता और मग भेंट किया।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि बच्चे इस देश का भविष्य है। भारत का आने वाला कल इन बच्चों के ज्ञान और बुद्धिमता के दम पर ही विश्व में नई ख्याति अर्जित करेगा। इसलिए बच्चों की सुरक्षा अति आवश्यक है। फरीदाबाद पुलिस बच्चों की सुरक्षा के लिए हमेशा से प्रयासरत रही है और वह भविष्य में भी इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेगी। सरकार द्वारा भी बच्चों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं और बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड लाइन 1098 शुरू की गई है।