May 8, 2024

5 मई को सीएम खट्टर विद्यार्थियों में वितरित करेंगे टैबलेट

Faridabad/Alive News: 5 मई को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर रोहतक में आयोजित होने वाले टैबलेट वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा जिले के 2000 विद्यार्थियों को टैबलेट देंगे। 5 मई को ही सभी जिलों में यह कार्यक्रम होगा जिसमें केवल एक विद्यालय के विद्यार्थी शामिल होंगे।

फ़रीदाबाद ज़िले के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी 5 की कक्षा दसवीं ओर बाहरवी की 470 लड़कियों को 5 मई को टबलेट फ्री इंटरनेट के साथ दिए जाएंगे। सभी पीजीटी अध्यापकों को टेबलेट दिए जाने है। इसके लिये इन लड़कियों के अभिभावकों की आईडी जो सिम कार्ड के लिये बच्चो द्वारा स्कूल द्वारा ली जा रही है।

संबंधित स्कूल मुखिया डीईओ फ़रीदाबाद व डीसी से सम्पर्क करते हुए जिला स्तर पर यह कार्यक्रम करेंगे तथा ऑनलाइन माध्यम से 5 मई के कार्यक्रम में शामिल होगें।
इसी सिलसिले में 5 मई के कार्यक्रम की समुचित जानकारी देने के लिये कल दिनांक 25 अप्रैल को 4 बजे एक वीडियो कांफ्रेंसिंग वीसी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे डीईओ तथा प्रधानाचार्य के साथ DGSE सर की अध्यक्षता में समपन हुई। इस मीटिंग में कार्यक्रम की रूप रेखा को साँझा किया गया।