May 7, 2024

सीएम खट्टर ने अधिकारियों को दिए आदेश, एनसीआर से लगते जिलों में जल्द कराएं झील का निर्माण

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के सीएम मनेहर लाल खट्टर ने एनसीआर से लगते जिलों में 50-60 एकड़ क्षेत्र में झील निर्माण की बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भूजल रिचार्ज के लिए अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं, इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मंडलायुक्तों, डीसी को अधिक से अधिक तालाबों की मनरेगा के तहत खुदाई करवाने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लगभग सभी जिलों के डीसी और मंडलों के आयुक्तों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रदेश में चौवा (ऊपर जलस्तर वाले क्षेत्र) वाले एरिया के लिए विशेष योजनाएं बनाएं ताकि किसानों की फसल खराब न हो। इस बैठक के दौरान मनोहर लाल ने अमृत सरोवर पोर्टल और ग्रीवेंसिज रिड्रेसल मैकेनिज्म पोर्टल भी लांच किया। जिसके बाद प्रदेश में बनाए जा रहे 1650 तालाबों की अपडेटस लाइव होंगी।