May 18, 2024

आरओ संयंत्र लगने के चार साल बाद नहीं मिल रहा स्वच्छ पानी

Palwal/Alive News : शहर के लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए मिल सके इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने शहर में कुटी मंदिर के निकट आरओ संयंत्र स्थापित किया था। लोगों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति की योजना थी। संयंत्र के लिए बकायादा बिजली कनेक्शन भी लिया, लेकिन उसके बाद भी आज तक लोगों को शुद्ध पानी पीने को नहीं मिला है।

चार साल से लोग आरओ संयंत्र के शुद्ध पानी मिलने की बाट जोह रहे, लेकिन इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। लोगों ने इसके लिए अब सीएम दरबार में भी गुहार लगाई है। नगर पालिका के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए आरओ संयंत्र लगाया गया था। इस संयंत्र के द्वारा लोगों को पांच रुपये में बीस लीटर पानी उपलब्ध कराया जाना था। इसके लिए शहर के कई वार्डों में वाटर एटीएम भी लगाए गए। इसके अतिरिक्त स्वच्छ पेयजल के लिए मदर डेयरी की तरह स्मार्ट कार्ड भी जारी करने की घोषणा की गई थी। इस पर लाखों रुपये मेवात विकास बोर्ड के माध्यम से खर्च किए गए। लेकिन एक भी दिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिला।