January 22, 2025

एफएमएस स्कूल में क्रिसमस पर बच्चों और अभिभावकों ने जमकर की मस्ती

Faridabad/Alive News: सेक्टर 31 स्थित फरीदाबाद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल क्रिसमस कार्निवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दूर-दूर के कई प्रतिष्ठित किंडर गार्डन स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने माता पिता के साथ भाग लिया और जमकर मस्ती की।

इस कार्निवाल कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस शो, गायन, नृत्य फोटोजेनिक प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। वहीं, अभिभावकों के लिए डांस, सिंगिंग व एक्टिंग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इस दौरान कई गेम स्टॉल थे जहां बच्चों ने खेलो का लुफ्त उठाया और पुरस्कार जीते।

इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से माता-पिता ने अपने बच्चों के साथ फन रेस में हिस्सा लिया और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। अभिभावकों एवं बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए विभिन्न उपहार एवं पुरस्कार वितरित किए गए। भूख को शांत करने के लिए स्वादिष्ट और स्वस्थ स्नैक्स के स्टॉल भी लगाए गए थे। कार्यक्रम का समापन लक्की ड्रा के साथ हुआ। यह किडीज़ क्रिसमस कार्निवल बच्चों और माता-पिता के लिए उत्साह से भरा एक आनंददायक दिन रहा।