November 7, 2024

छठ पूजा का पर्व गरिमा व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए : उपायुक्त

Faridabad/Alive News: जिला उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वह छठ पूजा के पर्व को गरिमा व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। पटाखे का कम से कम इस्तेमाल करे, पटाखों से वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है और अस्थमा के रोगियों को दिक्कत पेश आती है। पटाखों से जो हानिकारक विषैली गैस निकलती है उसका स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि पटाखें कई प्रकार से पर्यावरण व हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक हैं। इसलिए जनहित तथा पर्यावरण हित में छठ पर आतिशबाजी न करें और इस पर्व को हर्ष व उल्लास के साथ खुशी से मनाएं।