Palwal/Alive News : गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर में घुसकर मारपीट करने व हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी जंगशेर के अनुसार गांव देवली निवासी धर्मदत्त ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी नरेंद्र, शशी व बिरमा ने किसी बात को लेकर घर में घुसकर मारपीट की और हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।