May 12, 2025

मारपीट व छेड़छाड़ के आरोप में पिता सहित पुत्रों पर केस दर्ज

Palwal/AliveNews : घर के सामने आकर गाली-गलौच करने से मना किया तो पिता व दो पुत्रों ने मिलकर महिला के साथ मारपीट की व पीड़िता ने एक बेटे पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रामबीर व उसके दोनों बेटों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि एक पीड़िता महिला ने शिकायत दी है कि रामबीर व उसके दोनों बेटे अमित व अरुण उनके घर के बाहर आकर उन्हें गालियां देने लगे, पीड़िता जब बाहर गई तो अमित ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने जब उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया।