January 22, 2025

आम आदमी पार्टी नेता सहित करीब एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: जवाहर कॉलोनी में खुले नाले में गिरने से 11 वर्षीय बच्चे की मृत्यु मामले मे कुछ लोगों ने शनिवार रात को आमजन का रास्ता अवरुद्ध कर जाम लगाया था और थाना प्रभारी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की थी। जिसके बाद पुलिस ने नामजद 10 लोगों सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

परिजनों के अनुसार मृतक बच्चा तीसरी कक्षा में पढ़ता था। थाना डबुआ में बच्चे के खुले नाले में गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर थाना प्रबंधक अपनी टीम के साथ पहुंचे और बच्चे को खुले नाले से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां पर बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

जिसके बाद पुलिस ने शव का आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं कुछ लोगों पर बच्चे के परिजनों को उकसा कर बच्चे का शव बीच रास्ते पर रख कर आमजन का यातायात बाधित करने का आरोप लगा है। जिस पर थाना डबुआ में सुरेंद्र राणा, संतोष यादव, उषा, रणवीर, विनय, यशपाल, अवधेश कुमार, राकेश कुमार, बिजेंदर और सुखपाल के खिलाफ सड़क जाम करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी