December 27, 2024

स्मार्ट सिटी के हालात पर ये कैसी राजनीति, पढ़िए खबर में कौन कैसे चमका रहा है अपनी राजनीति!

Rozi Sinha/Alive News

Faridabad : इन दिनों जिले में म़़ॉनसून अपने चरम पर है और मॉनसून के साथ- साथ शहर की राजनीति भी चरम पर पहुंच गई है। पक्ष- विपक्ष के नेता शहर के मौजूदा हालातों पर काम करने की बजाय अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए है।

दरअसल, शुक्रवार रात से ही शहर में बारिश हो रही है जिसकी वजह से इस समय शहर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ शहर की गड्ढेदार सड़के और जलभराव लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है और जनता के इस घाव पर नमक छिड़कने का काम शहर के नेता कर रहे है। ऐसे में सरकार के केबिनेट मंत्री एवं बल्लबगढ के विधायक मूलचंद शर्मा ने गत दिन बल्लबगढ के उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां कभी भी बरसात का पानी ही नहीं भरा। वही दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने सरकार को आईना दिखाने के लिए एक टूटी हुई नाव लेकर सड़क पर उतर गए।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ सरकार को आईना दिखाने के लिए सेक्टर 12 लघुसचिवालय के सामने एक टूटी नाव में बैठकर जाते हुए।

शहर में पक्ष- विपक्ष के नेताओं की कार्यशैली से यह साफ झलक रहा है कि शहर के नेताओं को जनता का कोई ख्याल नहीं है, ख्याल है तो सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने का।

शहर के अधिकारियों के भी क्या ही कहने

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के सत्ताधारी नेताओं के साथ-साथ अधिकारी भी एक से बढ़कर एक हैं। मजे की बात तो यह है कि हमारे नेता ऐसे जगहों का जायजा लेते है जहां बरसात का पानी ही नहीं भरता और यहां के स्मार्ट अधिकारी बरसात के दिनों में नालों की सफाई की योजना बनाते है।

पाठकों को बता दें कि शहर को बेहतर और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया। प्राधिकरण के स्मार्ट अधिकारियों ने पिछले दिनों बुढ़िया नाले तथा कुछ अन्य नालों का दौरा किया तथा नालों को साफ करने की योजना बनाई। अभी तो योजना ही बनाई गई है योजना का क्रियान्वयन शायद बरसात के बाद किया जायेगा। योजना का क्रियान्वयन अभी भविष्य के गर्भ में है।

बहरहाल, अधिकारियों तथा नेताओं के इस ढीले रवैये से एक बात तो साफ हो गई कि शहर की कमान इस समय एक ऐसे प्रशासन के हाथ में है जहां जनता की समस्याएं उनके लिए शायद कोई मायने नही रखती और उनके लिए मायने रखती है तो बस सत्ता की चापलूसी और समस्याओ पर लीपापोती।