May 5, 2024

थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad/ Alive News: थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन श्री सुधांशु जी महाराज की असीम कृपा से सेक्टर 12 मे सत्संग स्थल पर लगया गया, जिसमे विश्व जाग्रति मिशन फरीदाबाद के सदस्यो व प्रधान श्री राज कुमार अरोरा का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान के शुरुआत विकास बोंडवाल द्वारा रक्तदान करके की गयी। विकास बोंडवाल हमेशा ही थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रक्तदान के लिए आगे रहते है। इस अवसर पर श्री प्रीतम जी ने रक्तदान किया जो 65 वर्ष के अगले माह हो रहे है वो हमेशा ही रक्तदान करते रहते है आज उनको रक्तदान कर के बहुत ही ख़ुशी तो हुई परन्तु दुःख भी हुआ दुःख इस बात का की अब वो हमेशा के लिए रक्तदान नही कर पाएंगे क्यू की 65 वर्ष की आयु के बाद रक्तदान नही किया जा सकता।
इस दौरान फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महा सचिव रविंदर डुडेजा ने श्री प्रीतम जी को कहा की अब वो दूसरे लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे अगर एक भी व्यक्ति उनके कहने पर रक्तदान करता है तो समझ लेना आप ही रक्तदान कर रहे हो। आज के रक्तदान शिविर मे रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कार का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर क्लब के प्रधान श्री संदीप गोयल, सुनील गुप्ता, प्रवीन गुप्ता, देविन्द्र गर्ग उपस्तिथ थे।