January 28, 2025

आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ, बीजेपी ने दिया टिकट

New Delhi/Alive News: लोकसभा उपचुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को बीजेपी ने आजमगढ़ से टिकट दिया है। अब आजमगढ़ से एक्टर निरहुआ लोकसभा प्रत्याशी बन गए हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आजमगढ़ में मौसम गर्म है। इसी बीच बीजेपी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार निरहुआ ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी। माना जा रहा था कि बीजेपी उन्हें फिर टिकट देने वाली है।

अखिलेश पर किया करारा वार
मालूम हो, विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को जीत मिलने के बाद उन्होंने आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। तबसे यह सीट खाली है। बीते गुरुवार आजमगढ़ पहुंचे दिनेश लाल यादव ने सपाध्यक्ष पर जमकर वार किया। भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल ने कहा कि अखिलेश वैसे भी सांसद पद पर होने के बावजूद आजमगढ़ में कुछ नहीं कर पाए। इसलिए उनके जाने से भी किसी को खास फर्क नहीं पड़ा।