February 1, 2025

बल्लभगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, हत्या का मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ सेक्टर 7 में 34 वर्षीय महिला का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह, एसीपी सिटी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल, थाना प्रबंधक सेक्टर 8 व चौकी प्रभारी व क्राइम ब्रांच की टीमें और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव के पास मौजूद साक्ष्य को एकत्रित किया। हालांकि, पुलिस ने हत्या का मुकदमा किया दर्ज कर लिया है।

वहीं पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला के दाहिने हाथ पर आरएम और दोनो कलाइयों पर ओम गुदा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव की शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए शव को बीके अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।